महराजगंज।
जनपद महराजगंज के थाना क्षेत्र बृजमनगंज मे प्रखर पूर्वांचल टीम चीफ ब्यूरो जगदम्बा जायसवाल के नेतृत्व में पंकज श्रीवास्तव एवं गौरव जायसवाल,शिवप्रकाश श्रीवास्तव द्वारा प्रशासन के समक्ष बिना मास्क के घुम रहे राहगीरों को अनावश्यक रूप से बाहर न निकलने की सलाह देते हुए मास्क वितरित कर इसे चेहरे पर हमेशा लगाये रखने की अपील की। इस प्रशासन के लोगों ने अपना सहयोग दिया। बताते चलें कि हमारे देश में दिनप्रतिदिन करोना संक्रमण का खतरा तेजी से बढ रहा है। कौन पाजिटिव है कौन निगेटिव किसी को भी नही पता है। अभी तक कहीं भी इसका खोज नहीं हो पाया है। न ही कोई दवा बनी है इसका एकमात्र उपचार सोशल डिस्टेंस एवं मास्क का प्रयोग। अपने घर में आसपास हमेशा सफाई पर ध्यान दे। दूरी बनाकर रहे। किसी के सामने छीकें नहीं। परिवार में अंतर बनाये रखें। इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखकर प्रखर पूर्वांचल मीडिया ने पहल करते हुए गांव से बाजार में पहुंच खरिदारी करने आये लोगों से अपील करते हुए मास्क वितरित किया। लाकडाउन मे शासन द्वारा दिये जा रहे दिशानिर्देश का पालन करने अपील की।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






