बहराइच। जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने बताया कि भारत सरकार द्वारा कोरोना वायरस से बचाव व प्रत्येक नागरिक के स्वास्थ्य की जागरूकता हेतु आरोग्य सेतु आईवीआरएस सिस्टम लागू किया गया है। जिसका टोल फ्री नंबर 1921 है। इस टोल फ्री नंबर पर किसी भी नागरिक द्वारा मिस्ड कॉल करने पर उन्हें उनके स्वास्थ्य के बारे में पूरी जानकारी मिल सकेगी।
जिलाधिकारी श्री कुमार ने बताया कि जारी किए गए निःशुल्क नम्बर 1921 पर मिस्ड कॉल करने के बाद भारत सरकार की ओर से तत्काल एक काल आएगी जिसमें अभिनेता अजय देवगन की आवाज सुनाई देगी। अभिनेता द्वारा आपसे आपके स्वास्थ्य के सम्बन्ध में पूरी डिटेल खांसी, जुखाम, बुखार इत्यादि के बारे में जानकारी प्राप्त की जायेगी। आप द्वारा दिये गये जवाब के तत्काल बाद आपकों उधर से एक एसएमएस प्राप्त होगा कि आप स्वस्थ है अथवा अस्वस्थ हैं। एसएमएस सुविधा 11 क्षेत्रीय भाषाओं में उपलब्ध है।
जिलाधिकारी ने बताया कि नम्बर 1921 पूरी तरह निःशुल्क है। इसको कोई भी व्यक्ति प्रयोग कर सकता है। इसमें किसी भी नागरिक की व्यक्तिगत जानकारी किसी से शेयर नहीं की जाएगी यह केवल भारत सरकार के पास ही उपलब्ध रहेगी। जिलाधिकारी ने सभी नागरिकों से अपील की है कि भारत सरकार द्वारा प्रारंभ किए गए आरोग्य सेतु आईवीआरएस सिस्टम के निशुल्क नम्बर 1921 का प्रत्येक व्यक्ति एक बार कॉल ज़रूर करें ताकि उससे लोगों को अपने स्वास्थ्य के बारे में जानकारी हो सके।
श्री कुमार ने बताया कि अभी कुछ दिन पूर्व कोरोना वायरस कोविड-19 से बचाव हेतु राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र द्वारा इलेक्ट्रानिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय, भारत सरकार के साथ मिलकर ऐंड्राॅयड और आई.ओ.एस. यूज़र्स के लिए अत्याधुनिक ‘‘आरोग्य सेतु एप’’ विकसित किया गया था। जिसे जनपद के नागरिकों द्वारा बड़ी संख्या में अपने डिवाइस में इंस्टॉल कर लिया गया है। परन्तु आईवीआरएस सिस्टम की विशेषता यह है कि जिन यूज़र्स के पास स्मार्टफोन नहीं है, एक साधारण बटन वाला फोन भी है, तो वह आरोग्य सेतु आईवीआरएस सिस्टम के निःशुल्क नम्बर 1921 का प्रयोग कर अपने स्वास्थ्य के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






