महराजगंज। आज संपूर्ण मानव जगत पर संकट उत्पन्न हो गया है हमें इससे बचना होगा और स्वयं के साथ-साथ समाज के दूसरे लोगों को भी जागरूक करके उन्हें बचाना होगा। करोना वायरस ने एक भयंकर महामारी का रूप ले लिया है जो चीन के बुहान शहर से निकल अमेरिका फ्रांस, ब्रिटेन, भारत सहित संपूर्ण विश्व को अपने चपेट मे ले लिया है इसका चेंन तोड़ना ही इससे बचाव का एकमात्र उपाय है। करोना को हराना है,और भारत को जिताना है?उक्त बातें उत्कर्ष फाउंडेशन के संस्थापक शिव प्रकाश श्रीवास्तव ने कही उन्होंने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि इस विषम परिस्थिति में अपने अपने ग्रामवासियों का ख्याल रखें स्वयं भी लाकडाउन का पालन करें और लोगों से भी पालन कराएं करोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए क्षेत्र के नौजवान जनमानस को जागरूक करने का पूरा प्रयास कर रहे हैं लाकडाउन का पालन कराना इस महामारी में अति आवश्यक है उन्होंने कहा कि करोना वायरस के संक्रमण से पूरे देश को मिलकर लड़ाई लड़नी है इस कार्य में हम युवाओं को आगे बढ़कर कार्य करने की जरूरत है। करोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए जो जहां भी है वही रहे सार्वजनिक वाहनों से यात्रा ना करें इस प्रकार के साधन से यात्रा करने पर भी संक्रमण व्यापक रूप से फैलता है केवल एक व्यक्ति स्वयं अपने साधन का प्रयोग करें उस साधन को दूसरे से प्रयोग न करने दें। दूरी बनाए रखें मास्क और सैनिटाइजर का प्रयोग करें लगातार साबुन से हाथ धोतेे रहे शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बनाए रखने के लिए बिटामिन युक्त भोजन करें। आओ हमसब मिलकर देश के प्रधानमंत्री के आदेशो का पालन कर इस लड़ाई में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि आज हमारा देश उस स्टेज पर है जहां आपका एक कदम भविष्य तय करेंगे यह समय कदम पर कदम अपने संकल्प को मजबूत करने का है इसलिए आप सभी घरों में ही रहें सुरक्षित रहें।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






