महराजगंज। जनपद के थाना क्षेत्र बृजमनगंज मे अवैतनिक संवाददाता के रूप में कार्य कर रहे मीडिया कर्मी को पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला महामंत्री शिक्षक एवं पत्रकार विनय पाठक द्वारा आर्थिक सहयोग प्रदान किया गया। विनय पाठक ने बताया कि जहां इस लाकडाउन मे जनप्रतिनिधियों द्वारा सेनटाईजर एवं मास्क पत्रकारों को वितरित किया जा रहा है। इस दौरान बहुत से ऐसे अवैतनिक संवाददाता बंधु आपनी जान की परवाह किए बिना खबर कवरेज कर रहे हैं। परंतु उन्हें कहीं से भी कोई आर्थिक सहयोग नही दिया गया। जबकि कुछ ऐसे लोग मीडिया की गरिमा का सम्मान न करते हुए गाडी पर प्रेस लिखकर आईडी लेकर दुरुपयोग कर रहे हैं। आज पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ द्वारा लाकडाउन मे चल रहे बृजमनगंज पत्रकारों की भावनाओं को समझते हुए पत्रकारों की मदद करने का निर्णय लेकर अनोखी मिशाल कायम की। उन्होंने कहा कि लाकडाउन के दौरान जब जब वेतन मिलेगा ऐसे पात्र पत्रकारों की मदद करता रहूँगा। इस दौरान उमाशंकर उपाध्याय, आशीष जायसवाल, राम उजागिर,कुलदीप मोदनवाल,जयसिंह,प्रमोद कुमार, राकेश कुमार, जगदम्बा जायसवाल, सौरभ जायसवाल ब्यापार मंडल अध्यक्ष किशन जायसवाल सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






