महराजगंज/बृजमनगंज। थाना क्षेत्र बृजमनगंज ग्राम हाताबेला हरैया के कोटेदार का आडियो वायरल हुआ जिसमें कोटेदार सनी यादव द्वारा संबंधित अधिकारियों पर पैसा लेने का गंभीर आरोप लगाया जा है तथा कार्डधारक को
यूनिट से कम राशन देने की बात गंभीरता के साथ स्वीकार की जा रही हैं।
हमारी टीम द्वारा खबर को प्रमुखता से छापा गया। बीडीसी शशिकांत ने चैनल के माध्यम से बयान देते हुए कहा कि डीएम, एसडीएम, पूर्ति अधिकारी को हमने पहले ही सूचना दे दिया है। खाद्य आपूर्ति विभाग का कोटेदार द्वारा पहली बार पोल खोला गया। लोगों मे हडकंप मचा हुआ है। लाकडाउन मे सरकार द्वारा मदद के रुप में निशुल्क राशन पर अधिकारी एवं कोटेदार द्वारा डाका डालने का मामला उजागर हुआ। मामले को संग्यान मे लेकर जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा जाचं का आदेश दिया गया है। उक्त खबर का असर होते ही हाताबेला हरैया के सैकड़ों कार्डधारकों का सब्र का बाध टुटा। शुक्रवार को सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए पंचायत भवन के पास कोटेदार के खिलाफ ग्रामीण धारकों द्वारा नारे एवं प्रदर्शन भी हुआ। ग्रामीणों ने कोटेदार पर यूनिट से राशन कम देना,तौल मे चोरी करना, राशन कार्ड से नाम गायब कराना, इत्यादि। ऐसा पहली बार नहीं हुआ कोटेदार का एक साल में कई बार कोटकी दुकान निरस्त होता है फिर किसके मिली भगत से कोटे की दुकान मैनज हो जाता है यह भी जाचं का विषय है कोटेदार द्वारा पूरे ग्राम सभा में कार्डधारक को आजतक राशन कार्ड ही नहीं दिया गया है यह भी जाचं का विषय है। ग्रामीणों द्वारा प्रदर्शन की सूचना पर भावी नगर पंचायत अध्यक्ष एवं समाज सेवी विनोद जायसवाल ने कहा कि कोटेदार द्वारा गरीबों के हक पर डाका डाला जा रहा है आज लोग जागरूक हो गए है कोटेदार एवं संबंधित लोगों के बिरुद्ध तत्काल कार्यवाही नहीं हुआ तो हम लाकडाउन का पालन करते हुए अपने सहयोगियों के साथ घरों में रहकर भी धरना प्रदर्शन करने के लिये तैयार है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






