महराजगंज। जनपद महराजगंज के थाना क्षेत्र बृजमनगंज के ग्राम सभा शाहाबाद के कोटेदार द्वारा कार्डधारक को यूनिट से कम राशन देने का आरोप प्रकाश मे आया। जहां इस आपातकाल स्थित मे शासन द्वारा सभी कार्डधारकों को पांच किलो प्रति यूनिट चावल मुफ्त देने का आदेश जारी हुआ है। वहीं इस प्रकार की शिकायत मिलने पर कोटेदार अब्दुल सलाम से हमारीमीडिया टीम ने बात की। इस संबंध में उन्होंने इस मामले को निराधार बताते हुए कहा कि ऐसी कोई बात हमारे यहां नहीं है हमारे मशीन में अंगूठा लगाने के बाद मशीन जितना यूनिट बताता है उपभोक्ता को दिखाकर उतने यूनिट का राशन दिया जा रहा है यदि किसी का पांच यूनिट है उसे पच्चीस किलो तथा दस यूनिट है तो पचास किलो दिया जाता है। उपभोक्ता के शिकायत पर उन्होंने बताया कि हम सभी लोगों से कहते भी है कि इंटरनेट पर जाकर चेक कर ले उसकी नई कापी लेकर आये। बताते चलें कि लाकडाउन के कारण जहां सबकुछ ठहर गया है कामकाज बंद होने के कारण सरकार द्वारा कार्डधारकों को निशुल्क राशन बांटा जा रहा है ग्राम शाहाबाद कार्डधारक सत्यनरायन धोबी ने मीडिया को बताया कि हमारे कार्ड में पांच परिवार है और हमें केवल पंद्रह किलो राशन दिया गया है। कार्डधारक ने बताया कि दिनांक 20/04/2020 को राशन लेने गया था ठीक उसी समय क्षेत्र में जांच करने किसी अधिकारी की गाड़ी भी आया उन्होंने भी कहा जितना यूनिट है उतना राशन सबको मिले। एक गरीब परिवार की विधवा महिला सरवरजहां ने भी मीडिया को बताया कि उसे पिछले छ: महिने से राशन नहीं मिल रहा है पहले यही से राशन मिलता था अब कार्ड मे दूसरे कोटेदार का नाम है इस पर कोटेदार अब्दुल सलाम ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा आनलाइन ब्यवस्था के तहत कोई भी कार्डधारक कही से भी राशन ले सकता है। इस संबंध में मीडिया द्वारा पूर्ति अधिकारी फरेंदा को भी अवगत कराया गया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






