महराजगंज। ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र के डिगही गाँव निवासी राजेन्द्र सहानी का दुसरी पत्नी गायत्री का पुत्र सुनील सहानी संपत्ति बटवारे को लेकर अपने सौतेली माँ रंभा का गला दबाकर मौत के घाट उतार कोतवाली पहुँच पुलिस को घटना की जानकारी दी। जिस पर पुलिस आनन फानन में आरोपी के निशान देही पर सुनील के रुम से पलंग के निचे छिपाकर रखा गया सौतेली माँ रंभा का शव बरामद किया मौके पर पहुचे एएसपी आशुतोष शुक्ल, निचलौल सीओ रणविजय सिंह घटना स्थल की जायजा लेकर ठूठीबारी कोतवाली पुलिस को अग्रीम कार्यवाही का आदेश दिया जहाँ कोतवाली पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया शुक्रवार को पिता राजेन्द्र सहानी की तहरीर पर हत्या कर व उसकेशव छिपाने का मुकदमा धारा 303,201पंजीकृत कर जेल भेज दिया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






