महराजगंज।
जनपद महराजगंज के थाना क्षेत्र बृजमनगंज में बने कुछ क्वारंटाइन सेंटर से लोगों को भाग जाने का मामला प्रकाश में आते ही प्रखर पूर्वांचल टीम बेखौफ खबर संवाददाता ग्राम सभा शाहाबाद के प्राथमिक विद्यालय पर शनिवार सायंकाल पांच बजे पहुच कर मौजूद करोनटाईन लोगों एवं रसोईया से बातचीत की। लोगों ने बताया कि यहां पर कुछ 26 लोग रखे गये थे। जिसमें से 18 लोग यहां से अपने घर दिन शुक्रवार को चले गए। बाकी लोगों से पूछताछ करने पर
बडी लापरवाही उजागर हुआ। बाकी लोगों ने बताया कि जब से हमें यहां रखा गया है सिर्फ एक बार एक अप्रैल को स्वास्थ्य टीम ने बुखार चेकअप हुआ पुनः दसवें दिन स्वास्थ्य टीम पहुंची परन्तु हमारे कहने पर भी जांच नहीं किया गया उसके बाद उसी शाम लोग अपने अपने घर भाग गए। सीएचसी अधीक्षक ने बताया कि दो बार करोनटाईन लोगों की जांच कराई गई है। परंतु कुछ लोग इस भयंकर महामारी मे क्षेत्र के लोगों की जान बचाने के बजाय वोट की राजनीति कर रहे हैं। सरकार के आदेश की उडा रहे धज्जियां। जरा सी चूक पूरे गांव मे मचा सकती हैं मौत का खेल। 14 अप्रैल से पहले ही लोग अपने अपने घरों के लिए रवाना हो गए जबकि शासन द्वारा बाहर से आए सभी लोगों को 14 अप्रैल तक क्वारंटाइन में रहना था। मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र के अन्य कई करोनटाईन सेंटर की लापरवाही शासन एवं प्रशासन कर्मचारियों की गैरजिम्मेदाराना हरकत की पोल रही है। प्रखर पूर्वांचल टीम लगातार खबर के माध्यम से प्रशासन को अगाह करने का कार्य किया जा रहा है। प्रखर पूर्वांचल टीम को सीएचसी अधीक्षक डॉ एस के गुप्ता ने बताया कि क्वारंटाइन लोगों को 14 अप्रैल तक करोनटाईन सेंटर पर रहना था प्रधान को घर लौटे लोगों को वापस सेंटर पर लाने का आदेश दिया गया है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






