महराजगंज। नगर पंचायत बृजमनगंज में फिरोज अहमद उर्फ पुल्लूर सब्जी विक्रेता ने पीएम मोदी के संदेश को अपने ठेले के माध्यम से अपने पूरे नगर पंचायत में यह संदेश पहुंचाया। इस व्यक्ति ने अपने ठेले पर पोस्टर चस्पा करके जनता तक यह संदेश पहुंचाया है कि कोरोना को हराना है रात 9:00 बजे 9 मिनट दिया जलाना है फिरोज अहमद ने अपने ठेले के माध्यम से जनता के बीच यह संदेश पहुचाया की जब जब हमारे देश पर कोई भी परेशानी आएगी हम सारे एक होकर अपने देश के सहयोग में योगदान देंगे संकट की घड़ी में हम ना तो मुस्लिम हैं ना ही हिंदू हैं ना ही सीख्ख ना ही इशाई हैं हम सब एक हिंदुस्तानी हैं हम सबको एक होकर अपने देश पर आए संकट का सामना करना चाहिए मजहब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना हिंदी हैं हम हिंदुस्ता हमारा। भारत जीतेगा कोरोना हारेगा का संदेश देता फिरोज अहमद उर्फ पुल्लूर। सेफ रहें सुरक्षित रहें अपने घरों में रहे खबर आप तक
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






