महराजगंज। जनपद महाराजगंज के नौतनवा में लॉकडाउन का असर देखने को मिल रहा है नौतनवा में पुलिस टीम के द्वारा गाड़ियों से माइक लगा कर एलाउंसमेंट भी किया जा रहा है कि बिना किसी कार्य के अपने घरों से बाहर ना निकले कृपया घर में रहे साथ ही नौतनवा की सड़कों पर सन्नाटा दिख रहा है जो शासन प्रशासन की जिम्मेदारियों और सचेत कार्यों को भी दर्शाता है
नौतनवा कस्बे में लॉकडाउन घोषित होने के उपरांत नगर के व्यापारियों ने अपनी दुकानों को बंद कर सामाजिक सेवा में अपना योगदान देना शुरू कर दिया है जिसके फलस्वरूप नौतनवा में गरीब असहाय भूखे को भोजन कराए जाने का चलन प्रारंभ हो गया है नौतनवा के समाजसेवी व्यक्तियों द्वारा नित्य कोई ना कोई सराहनीय कार्य किया जा रहा है जो बिना शासन प्रशासन के सहयोग के संभव नहीं है !
इस संबंध में *क्षेत्राधिकारी* राजू कुमार साव ने बताया करोना वायरस वैश्विक महामारी से बचने के लिए सतर्कता ही सावधानी है ऐसे में सभी नागरिकों से अपील है कि बिना कार्य के घर से बाहर न निकलें जितना हो सके सोशल डिस्टेंस का पालन करें और *सबका साथ करोना साफ* की नीति पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है साथ ही क्षेत्रीय नागरिकों से अपील है,लॉकडाउन में शासन-प्रशासन प्रशासन का साथ दें जिससे COVID-19 वायरस को मात दिया जा सके !
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






