महराजगंज। जनपद महराजगंज के नगर पंचायत बृजमनगंज मे गरीब असहाय लोगों की प्रखर पूर्वांचल टीम लगातार कई दिनों मदद पहुंचाने का कार्य कर रही है। प्रखर पूर्वांचल मीडिया चीफ ब्यूरो समाज सेवी युवा संस्थान अध्यक्ष पंकज श्रीवास्तव द्वारा राशन का पूरा सामान आटा चावल आलू तेल मसाला बिस्कुट आदि भरपूर मात्रा में ऐसे परिवार को दिया जा रहा है जो इस लाकडाउन मे भीषण रोजीरोटी के संकट से गुजर रहे रोज कमाकर खाने वाले परिवार को मदद पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। । वह इस आपदा में अपने खर्च से लोगों की सेवा में लगे हुए है आज कई ऐसे घरों में राशन पहुचाया जिनके घरों में कोई कमाने वाला भी नहीं था। घर की महिलाओं की स्थिति दयनीय थी। प्रखर पूर्वांचल टीम पंकज श्रीवास्तव जी को जानकारी हुई राशन पहुंचा कर विश्वास दिलाया कि इस दुख की घडी मे हमसब आपलोगों के साथ हैं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






