महराजगंज।
जनपद महराजगंज के धानी ब्लाक में बीते दिनों दूसरे राज्यों से आये एक ही विधालय मे ठहरे 40 करोनटाईन ब्यक्तियो को घर चले जाने का मामला प्रकाश में आया। प्रखर पूर्वांचल मीडिया टीम को किसी ने सूचना देकर बताया कि ग्राम सभा करमहा मे स्थित जीवन ज्योति कन्या इंटर कालेज मीरपुर विधालय पर लगभग 50 ब्यक्तियों को करोनटाईन के लिये रखा गया था वर्तमान में विधालय पर 8 करोनटाईन ब्यक्ति दिखाई दे रहे हैं। बाकी लोगों का कोई पता नहीं है। संवाददाता को बताया गया कि सीडीओ महराजगंज को सूचना दी गई है उन्होंने जांच का आश्वासन दिया है।
हमारी मीडिया टीम इस खबर की पडताल के लिये वृहस्पतिवार दोपहर 12 बजे मीरपुर स्थित विधालय पर पहुंची। जहां विधालय पर मौजूद प्रधानाचार्य शब्बीर आलम एवं सफाई कर्मचारी से हुई। हमारी टीम ने दोनों लोगों से बात की। जिस पर सफाई कर्मचारी ने बताया कि वर्तमान में 8 करोनटाईन ब्यक्ति विधालय मे तीन दिनों से मौजूद है उनके खाने पीने का ख्याल रखा जा रहा है। जबकि बाकी लोगों के बारे में पूछने पर बताया कि 22 तारीख में हमारे विधालय मे लोगों को रखा गया था उन्हें 14 दिन बाद घर भेज दिया गया। इस बात से ही पता चल रहा है कि सफाईकर्मी ने झूठ बोला क्योंकि विधालय एवं अन्य जगह करोनटाईन ब्यक्ति को रखने का आदेश दिनांक 27/03/2020 को सरकारी आदेश जारी हुआ था। मीडिया द्वारा बाकी करोनटाईन ब्यक्तियों से बात कर उनके खाने पीने जानकारी ली उन्होंने बताया कि हमें यहां भोजन एवं सोने की चारपाई बिस्तर ग्राम प्रधान द्वारा मुहैया कराया गया है तथा कोई दिक्कत नहीं है। बाकी लोगों की स्थिति की सही जानकारी न होने पर देर शाम बृजमनगंज थानाध्यक्ष को सूचित किया। सरकार द्वारा इस महामारी को रोकने के लिए शासन एवं प्रशासन द्वारा बार बार लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि नियम का पालन न करने पर दूसरे ब्यक्तियों मे संक्रमण फैलने का खतरा पैदा हो सकता है जरा सी लापरवाही पूरे क्षेत्र में महामारी का रुप ले सकता है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






