महराजगंज।
नेहरू युवा केन्द्र महराजगंज (उ० प्र) युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में धानी ब्लाक के राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक (एन०वाई०वी), दुर्गेश कुमार यादव एवं शीला यादव के दिशानिर्देशन में ग्रामीण महिलाओ एवं पुरूषो को जागरूक किया गया जिसमें एन०वाई०वी द्वारा लोगो से अपील किया गया कि सरकार हर जरूरी कदम उठा रही है जिसमें हम सबका सहयोग भी अति आवश्यक जो कोरोना जैसी महामारी में हम अपने घरो में बैठ कर जीत सकते हैं हम सबका दायित्व बनता हैं बाहर से आने वाले अपने ही घर गाँव के लोगो की सूचना ग्राम प्रधान एवं स्वास्थ्य विभाग को दे ताकी बाहर से आने वाले लोगो को क्वरन्टाईज किया जा सके क्यों कि अगर एसा नही हुआ तो अपने साथ साथ अपने घर परिवार और गाँव मोहल्लो को भी भुगतना पड़ सकता है सरकार ने जो लॉक डाउन किया है अगर आप लोग घर में रह कर सहयोग करेंगे तो लॉक डाउन की समय सीमा बढ़ाने की स्थिति नही आयेगी और हम लोग फिर से सामान्य जीवन जीने के लिए स्वतंत्र होंगे क्यो ना हम सब सरकार के द्वारा किये गये अपील स्वतः पालन करे और कोरोनो जैसी महामारी पर विजय प्राप्त करे। इसी क्रम में गोमती प्रसाद अग्रहरी माँ सरस्वती युवा मण्डल करमहां एवं अनिल पाण्डेय ब्लाक संयोजक हिन्दु युवा वाहनी के द्वारा गाँव में आये लोगो का स्वाथ्य परिक्षण कराने के लिए स्वास्थ्य टीम का सहयोग करने का अपील किया और सोशल डिस्टेंसिग का पालने करने को कहा और जो बाहर सें आये हैं वो छिपाये नही जाँच कराये ताकी सभी लोग इस कोरोनो जैसी महामारी से बच सके। और सभी लोगो को जो बाहर से आये हुए हैं उनका जाँच स्वास्थ्य टीम द्वारा जीवन ज्योति कन्या इण्टर कालेज मीरपुर में किया गया।
इस अवसर पर एन० वाई० वी दुर्गेश कुमार यादव एवं शीला यादव, एवं युवा मण्डल अध्यक्ष प्रद्युम्न कुमार गुप्ता और भा० मण्डल अध्यक्ष गुलाब चौरसिरया गोमती प्रसाद अग्रहरी अनिल पाण्डेय पुष्कर पाण्डेय श्याम बिहारी यादव शिवनरायन रामखेलावन आनन्द राय राहुल इत्यादि लोग उपस्थित रहे
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






