महराजगंज। जनपद महराजगंज के नगर पंचायत बृजमनगंज में आज युवा समाज अध्यक एवं कृषि मंत्री प्रतिनिधि पंकज श्रीवास्तव ने नगर पंचायत बृजमनगंज व ग्राम पंचायत शाहाबाद में लोगों के साथ मिलकर गरीब व मजलूमो लोगों के बीच पहुंचकर लोगों को खाने पीने के सामानों के साथ- साथ राशन वितरण किया। उनके इस कार्य से लोग उन्हें बधाई दे रहें हैं। पंकज श्रीवास्तव ने कहा कि हमारे यहाँ काफी लोग ऐसे हैं जो रोज मेहनत कर अपना व अपने बच्चों का पेट पालते हैं। आज देश काफी संकट के घड़ी से घिरा हुआ है। लोग अपने अपने घरों में पड़े हुए हैं खाने के लिए मजबूर हैं। इसलिए यह हमारी प्राथमिक दायित्व बनता है कि कोई गरीब भूखा न रहें जितना भी जानकारी हो रहा है हम और हमारी टीम उनके घर पहुंच उनको राशन वितरण कर रहे हैं हमसे जो भी बन पायेगा उसे हम सहयोग करते रहेंगे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






