महराजगंज।
विकास खंड बृजमनगंज के ग्राम सभा नयनसर में कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप से बचाव हेतु एक दिन नालियों की साफ-सफाई,और सड़कों के किनारे व नालियों में बिलीचिंग पाउडर, चुना, डाला गया और मच्छर रोधी दवाओं का छिड़काव कराया नालियों ने कराया गया,इसके साथ शाम करीब 5 बजे के बाद से देर रात्रि तक गांवों में फॉगिंग कराई गई। कोरोना वायरस से बचाव के बारे में प्रधान प्रतिनिधि अफजल हुसैन ने जागरूक किया क्षेत्र पंचायत सदस्य इनामुल्लाह खान कोरोना वायरस से बचाव के लिए लोगों से लॉक डाउन का पालन करने हेतु जागरूक किया,सावधानी ही बचाव है। इसके साथ लोगों से घरों में रहने की अपील भी गयी,तथा मुंबई,दिल्ली व अन्य प्रदेशों से ग्राम सभा में आने वाले व्यक्तियों के लिए शासन के निर्देश पर प्राथमिक विद्यालय खुर्र्मपुर,में रहने,खाने,पीने, की व्यस्था कराई गई है। दूसरे प्रदेशों से आने वाले व्यक्तियों की सूचना देने के लिए ग्रामीणों से आह्वान भी किया
*इस दौरान सफाईकर्मी,रमाकांत यादव,धर्मेंद्र, के ग्रामवासी मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






