महराजगंज।
आपातकाल के इस संकट के दौर में मीडिया अपने जीवन का कमाया न्यूनतम हिस्सा देश के उन गरीब असहाय परिवार की मदद के लिए जो गांव में मौजूद हैं
हम स्वयं भी सुरक्षित रहकर दूसरे की मदद मीडिया के माध्यम से कर रहे हैं। हमारी लेखनी से शायद किसी परिवार का भला हो जाये।
परंतु हमें भी प्रधानमंत्री राहत कोष में कम से कम 501 रुपये का दान करना चाहिए। शायद हमारे दिये हुए दान से किसी गरीब परिवार को एक दिन का भोजन मिल जायेगा। उनके बच्चों का पेट भरेगा।
आज हमने इस पर पहल करते हुए 511 रुपये प्रधानमंत्री राहत कोष में दान कर इसे आगे बढाने का कार्य किया है।
आप अपने सभी पत्रकार भाईयों से एक बार खबर के माध्यम से निवेदन आज आठ दिन हो गए हर गांव में बहुत से ऐसे घर जहां पुरुष नही है औरतें ही मेहनत मजदूरी करके बच्चों का पेट भरती हैं। बहुत सा परिवार का बेटा घर से बाहर फसा हुआ है घर पर बुढे मांबाप बहु गोद में बच्चे को लेकर पति के आने की राह देख रही है। मैं अपने बृजमनगंज ब्लाक के बारे मे चर्चा कर रहा हूं जहां 64 ग्राम प्रधान हैं। जब वोट लेने की बारी होती हैं तो 500/100रुपये फेककर गरीबों का वोट लेकर पांच साल ग्राम सभा में राज करते करते हुए गाडी, जमीन, बैंक बैलेंस करोडों मे कर लेते हैं परन्तु आज इस विपदा की घडी मे कुछ लगें है बाकी घरों में दुबक गये हैं। जब चुनाव आयेगा तब देखा जायेगा यही हाल बडे बडे ब्यापारियों एवं धनाढ्य लोग सरकारी मास्टर जो लाखों रुपये महिने की तनख्वाह पाते है बडे बडे फंक्शन पर खर्च कर सकते हैं परंतु इस संकट के दौर में दान करने के लिए न ही पैसा है न ही अनाज।
अगर आज हमने कुछ नही किया तो जीवन भर पछतावा होगा।
मेरा नाम जगदम्बा जायसवाल हैं और मै नगर पंचायत बृजमनगंज कस्बे का निवासी हू। मै पिछले दो वर्ष से पोर्टल बेखौफ खबर महराजगंज जिला तथा पिछले एक वर्ष से प्रखर पूर्वांचल प्रिंट मीडिया से जुडा हुआ हू अपनी पहचान एवं सम्मान के लिए मैंने इस लाईन को चुना है। आज हमने इस पर पहल करते हुए 511 रुपये प्रधानमंत्री राहत कोष में दान कर सभी पत्रकार साथियों से अपील कर रहा हूं देश के उन तमाम गरीब परिवार को आर्थिक मदद के रूप में न्यूनतम राशि सहयोग करें।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






