महराजगंज। लॉक डाउन संपूर्ण भारत में घोषित है और ऐसे में घरों से बाहर निकलना सभी के लिए मशवरा बना हुआ है ऐसी स्थिति में किसी को कोई परेशानी ना हो इसलिए शासन प्रशासन द्वारा नित्य नए-नए कार्य किए जा रहे हैं अर्थात जिन गरीब असहाय को भोजन नहीं उपलब्ध हो पा रहा उनके घर पर भोजन तक पहुंचाए जाने का भी कार्य किया जा रहा है !
महराजगंज जिले से नौतनवा कस्बे के रहने वाले एक परिवार की झूठी खबर प्रकाशित होने से शासन व प्रशासन में अफरा तफरी मच गई !
खबरों द्वारा पता चला की महाराजगंज जनपद के नौतनवा कस्बे के वार्ड नंबर 19 के रहने वाला एक परिवार 4 दिनों से भूखा है उन्हें शासन प्रशासन द्वारा कोई लाभ नहीं मिल रहा है और ना ही उनके परिवार के सदस्यों की भुखमरी का कोई अंदाजा है !
मिली जानकारी के अनुसार यह परिवार नौतनवा कस्बे के वार्ड नंबर 19 के रहने वाले नगर पालिका नौतनवा की सफाई कर्मी का घर है जिसमें एक ही परिवार के 4 सदस्य सफाई कर्मचारी है और एक बुजुर्ग महिला जिसे 20 हजार का पेंशन भी मिलता है !
जब हमारी सहयोगी पत्रकार टीम उस परिवार से रूबरू हुआ तो जानकारी में जो बातें सामने आई वह होश उड़ा देने वाली थी बुजुर्ग महिला ने ही नहीं अपितु उनके परिवार के सदस्यों ने बताया कि हमें जबरन कैमरे के सामने यह बोलने के लिए मजबूर किया गया था कि हम व हमारा परिवार 4 दिनों से भूखा सो रहा है !
शासन द्वारा कठोर चेतावनी दिया गया है की संपूर्ण भारत में लॉक डाउन के समय कोई भी गलत खबरों का प्रकाशन ना करें और भ्रामक संदेश उत्पन्न ना करें परंतु कुछ बिचौलिए जो शासन प्रशासन के साथ-साथ मीडिया कर्मियों के नजर में भी धूल झोंकने का कार्य कर रहे हैं !
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






