महराजगंज।
एक तरफ जहां पूरा विश्व भयानक करोना वायरस का दंश झेल रहा है। भारत मे भी इस महामारी का असर तेजी से फैल रहा है। देश की जनता को बचाने के लिए प्रधानमंत्री जी ने देशवासियों से प्रार्थना की है अपने घरों में परिवार के साथ सुरक्षित रहकर लाकडाउन के नियमों का पालन करें। इसके साथ साथ देश भर में आर्थिक रूप से गरीब परिवार पर भूखमरी का संकट भी बढता नजर आ रहा है। जनपद महराजगंज के बृजमनगंज ब्लाक मे हजारों घर जहां सुबह जब पुरुष या स्त्री मजदूरी करने कस्बे में, शहर मे,खेत में जाते है तब कहीं जाकर शाम को घरों में चुल्हा जलता हैं। आज ऐसे परिवार इसी इंतजार में है शायद कोई मसीहा आयेगा
दिनांक 22/03/2020 से 28/03/2020 हो गए हैं। सरकार की घोषणा होने के बाद ग्रामीणों तक पहुंचने में अभी वक्त लगेगा। कब तक भूखे रखकर परिवार तथा बच्चों का रोते बिलखते चेहरो के आगे अपनी बेबसी पर आंसू बहाते रहेंगे। आज मैं बृजमनगंज क्षेत्र एवं ब्लाक के धनाढ्य ब्यक्ति, ग्राम प्रधान, जनप्रतिनिधियों से निवेदन है अगर आज इस दुख:की घडी मे अपने धन का,अपने अनाज का कुछ अंश गरीब परिवार को जीवन दे सकता है। इस दुख:की घडी मे ईश्वर ने शायद आपको इस नेक कार्य के लिए चुना हो।
इन गरीब परिवार का हृदय एवं सहनशीलता टुटने से पहले आप जैसे मददगार धनाढ्य ब्यक्ति प्रधान,जनप्रतिनिधियों से निवेदन है अपने क्षेत्र के आसपास रहने वाले गरीब परिवार की जरुर मदद करें।
आज इसी क्रम में मानवता की मिशाल पेश करते हुए नगर पंचायत बृजमनगंज भाजपा नेता एवं भावी नगर पंचायत अध्यक्ष द्वारा अपने सहयोगी टीम के साथ जरूरत मंद परिवार को चावल, आलू, बिस्कुट, मास्क वितरण किया। उन्होंने कहा कि मानव सेवा ही ईश्वर की सबसे बड़ी सेवा हैं। एक जनप्रतिनिधि होने के कारण अपने क्षेत्र की जनता के प्रति अपना फर्ज निभा रहा हूँ।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






