महराजगंज।
जहां लोगों को किसी भी स्थान पर अधिक भीड़ लगाने से प्रशासन मना कर रही है वहीं लोगों ने प्रशासन की बात को ताक पर रखते हुए किराना दुकानों के सामने अधिक मात्रा में भीड़ जमा कर रहे हैं। किराना दुकानों के सामने आठ दस मोटरसाइकिल एवं दस या पन्द्रह लोगों से भी अधिक इकट्ठा जुटे हुए हैं और सामानों की खरीदारी कर रहे हैं। इन दुकानों पर ना ही सैनिटाइजर की व्यवस्था है और ना ही सोशल डिस्टेंसिंग का कोई मान रखा जा रहा है। लोग सुबह से ही किराना दुकानों के सामने एकत्रित हो रहे हैं और बारी बारी से अपनी आवश्यकता के सामानों को खरीद रहे हैं। प्रशासन ने पहले से ही भरोसा दिया है कि किसी भी व्यक्ति को उनकी आवश्यकता के सामानों की पूर्ति के लिए मेडिकल, सब्जी की दुकान, अस्पताल, किराना स्टोर,एवं दूध की दुकानें खुली रहेंगी। लेकिन लोग उनकी बातों को समझने की कोशिश नहीं कर रहे हैं वह यह नहीं सोच रहे कि अपनी आवश्यकता के सामानों को जरूरत पड़ने पर खरीदें और किसी भी स्थान पर भीड़ का माहौल ना बनाएं। सोशल डिस्टेंस का मान रखते हुए एक दूसरे से कम से कम 1 मीटर की दूरी बनाए रखें और किसी भी दुकान पर एक बार में एक से दो की मात्रा में ही खरीदारी के लिए पहुंचे। अगर लोग नियमों को ध्यान में रखते हुए उसका अनुपालन करेंगे तो इसमें उनका और उनके परिवार का ही भला है लेकिन अगर वो इन बातो को समझने की कोशिश नहीं कर रहे तो इससे वह किसी अन्य का नहीं बल्कि खुद का ही नुकसान कर रहे हैं क्योंकि एकत्रित भीड़ में कौन सा व्यक्ति कोरोना वायरस से ग्रसित हो इसकी किसी को भी जानकारी नहीं है और वह उस भीड़ में एक दूसरे के संपर्क में आ रहे हैं जिससे इसकी फैलने का खतरा और भी बढ़ रहा है।
इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए जनपद महराजगंज के जिलाधिकारी का सख्त आदेश सुबह 6 बजे से 11 बजे तक ही खुलेगी दुकान
एक तरफ संपूर्ण भारत में करोना वायरस जैसे महामारी का प्रकोप है वहीं दूसरी तरफ नागरिकों पर नियंत्रण करने के लिए जिलाधिकारी उज्जवल कुमार ने लिया एक अहम फैसला
शाम 4 बजे से 7 बजे तक भी दुकाने बन्द रहेगी भारत में लाख डाउन का आदेश है और धारा 144 भी लगा है फिर भी नागरिकों द्वारा लापरवाही बढ़ती जा रही है ऐसे में महाराजगंज जनपद के जिला अधिकारी उज्जवल कुमार ने लिया अहम फैसला की प्रातः 6:00 बजे से 11:00 बजे तक ही खुली रहेंगी दुकाने जिसमें सब्जी की दुकान किराना स्टोर एवं दूध की दुकानें सम्मिलित हैं साथ ही कड़ी निर्देश के साथ अधिकारियों को व पुलिस बल को आदेश दिया गया कि इसका कोई उलघंन किया तो कड़ी कार्यवाही की जायेगी।
देखा जाय तो लॉकडाउन का रहा असर पूरे क्षेत्र में शासन के निर्देश पर लोगों के आवागमन पर पुलिस की रही पैनी नजर अनावश्यक आते जाते लोगों से सख्ती से निपट रही है पुलिस सरकारी निर्देश के अनुसार जो दुकानें दो शिफ्ट खुल रही थी आज से सेकेंड शिफ्ट यानी शाम 4 बजे से 7 बजे तक नही खुलेंगी !
अब केवल सुबह 6 बजे 11 बजे तक दुकानें खुलेंगी यह निर्देश पूरे जनपद में शासन द्वारा जारी किया गया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






