महराजगंज/गोरखपुर। उत्तर प्रदेश मे करोना वायरस संक्रमण के कारण आगरा, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, मुरादाबाद, वाराणसी, लखीमपुर खीरी, बरेली, आजमगढ़, कानपुर, मेरठ, प्रयागराज, अलीगढ़, गोरखपुर, लखनऊ और सहारनपुर को लॉक डाउन किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार
उत्तर प्रदेश रोडवेज की बसें न तो यूपी से बाहर जाएंगी और न ही दूसरे राज्यों की बसें इन जिलों में आ पाएंगी
लॉक डाउन के वक़्त जरूरत का सामान जैसे अनाज, दूध, सब्जी व दवा की सभी सेवाएं रहेंगी खुली
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोरोना वायरस से निपटने के लिए पहले चरण में गोरखपुर सहित प्रदेश के 15 जिलों को लॉकडाउन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बसें न तो यूपी से बाहर जाएंगी और न ही दूसरे राज्यों की बसें प्रदेश में आ पाएंगी। उन्होंने बताया कि फिलहाल यह लॉकडाउन 25 मार्च तक लागू रहेगा। इस दौरान जरूरत का सामान जैसे अनाज, दूध, सब्जी व दवा की सभी सेवाएं खुली रहेंगी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को गोरक्षनाथ मंदिर से प्रदेश की जनता को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए आमजन के सहयोग से आज जनता कर्फ्यू का कार्यक्रम पूरे प्रदेश में सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ। जनता कर्फ्यू की समय सीमा रात 9 बजे तक है, लेकिन मेरी सबसे अपील है कि लोग उसके बाद भी अपने घरों से बाहर न निकलें।
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि कोरोना के बचाव को लेकर जो भी आवश्यक सावधानियां बरतनी चाहिए, उन्हें हम पहले ही तय कर चुके हैं। जागरूकता के लिए हर ग्राम पंचायत, स्कूल, हॉस्पिटल, धार्मिक स्थल के बाहर हम लोगों ने बड़े-बड़े होर्डिंग पोस्टर आदि चस्पा कर दिए हैं। दिहाड़ी मजदूरों के लिए श्रमिकों के लिए ठेला, खोमचा, रेहड़ी लगाने वालों के लिए अन्य उन लोगों के लिए हमने पहले ही व्यवस्था कर दी है।
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि लॉक डाउन के पहले चरण में सरकार उन 15 जनपदों को जहां पहले चरण में कोरोना वायरस से पीड़ित या उन पीड़ितो को आइसोलेट करने के लिए रखा गया है, उनको लॉक डाउन किया जा रहा है। जिनमें आगरा, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, मुरादाबाद, वाराणसी, लखीमपुरखीरी, बरेली, आजमगढ़, कानपुर, मेरठ, प्रयागराज, अलीगढ़, गोरखपुर, लखनऊ और सहारनपुर शामिल हैं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






