महराजगंज। जनपद महराजगंज के ब्लाक बृजमनगंज ग्राम सभा मटिहनवा स्थित आमाकोट समयमाता मंदिर पर आज दिनांक 06/03/2020 को भब्य जागरण एवं विशाल भंडारे के आयोजन में क्षेत्र के सभी महिलाएं व पुरुष माता के दरबार में मत्था टेकने पहुंचे भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया एवं जागरण का आनंद उठाते हुए भक्ति में झुम उठे। मिली जानकारी के अनुसार बृजमनगंज ब्लाक के पास बना समयमाता मंदिर का इतिहास प्राचीन है।
प्राचीन समय माता मंदिर के पुनरुद्धार व सौंदर्यीकरण के उदघाटन के अवसर पर व्यवस्थापक व आयोजक देव प्रकाश गुप्ता के नेतृत्व में शुक्रवार शाम मां भगवती जागरण, झांकी व भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमे भजन गायक मनोज पांडेय, गोरख पांडेय, वीरसेन, प्रीति व माधुरी सिंह, ने एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत किया कैसी जगमग ज्योति जगे मां तेरे भवन पे…… भजले सुबह शाम रे………माधुरी सिंह का भजन सुनकर दर्शकों का मन मोह लिया। जिसके साथ स्टूमेंट पर तबरेज, परवेज, विजय पांडेय, गुड्डू ने धुन दे कर भजन में चार चांद लगा दी। जागरण के साथ कानपुर की दीपक झांकी ग्रुप ने गणेश जी, हनुमान जी, राधाकृष्ण व शंकर पार्वती की आकर्षक झांकी प्रस्तुत किया। इस दौरान आयोजक देव प्रकाश गुप्ता ने कहा कि मंदिर के पुनरुद्धार व सौंदर्यीकरण कर विकसित करने की उनके पिता स्वर्गीय लालजी प्रसाद गुप्ता की इच्छा थी उनके इच्छा की पूर्ति कर आज अच्छा महसूस कर रहा हूँ।
कार्यक्रम का शुभारंभ मिठाईलाल गुप्ता व देव प्रकाश गुप्ता ने मंदिर के शिलापट्ट का लोकार्पण कर उदघाटन कर किया। उसके बाद बड़ी संख्या में लोगो ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण कर भक्ति गीतों का आनंद उठाया।
इस अवसर पर मिठाई लाल गुप्ता, रानीवासी देवी, मंजूबाला गुप्ता, सोनू उर्फ़ आशीष जायसवाल,बबलू सिंह विनोद जायसवाल, राकेश जायसवाल,, रूपनारायण जायसवाल,आनंद जायसवाल, संदीप जायसवाल, विनय गुप्ता, विवेक कसौधन,प्रमोद गौड,जयसिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






