महराजगंज जनपद के 22 वाहिनी एसएसबी ठूठीबारी की टीम ने बीती रात मुखबिर की सूचना पर 630 शीशी नेपाली शराब के साथ एक को पकड़ा। वही तीन अन्य मौके का लाभ लेकर फरार हो गए। अग्रिम कार्यवाही हेतु कोतवाली पुलिस ठूठीबारी को सुपुर्द कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार एसएसबी बीओपी इंचार्ज प्रभाकर सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना के आधार पर ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र के कडजा के पास 630 शीशी नेपाली शराब व मोटरसाइकिल के साथ एक व्यक्ति को पकड़ा।
वही तीन अन्य मौके का लाभ लेकर फरार हो गए। पकड़े गए व्यक्ति ने पूछताछ में अपना नाम प्रमोद गुप्ता पुत्र नागेंद्र गुप्ता निवासी बेलवा थाना ठूठीबारी बताया। पकड़े गए नेपाली शराब सहित आरोपी की अग्रिम कार्यवाही हेतु ठूठीबारी कोतवाली को सुपुर्द कर दिया। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक छोटेलाल ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट 60/63 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






