महराजगंज। जनपद महराजगंज के घुघली उपनगर के सड़क के बगल में स्थित है टेंसन विद्युत पोल मौत को खुला आमंत्रण दे रहा है। नीचे से पूरी तरह जर्जर हो गया लोहे का विद्युत पोल कभी भी गिर सकता है। महीनों से जर्जर हो चुके पोल पर विभाग की नजर नहीं पड़ रही। जिससे जहां आस पास के रहने वाले लोगों में दहशत ब्याप्त है वहीं विभाग को अवगत कराने के बावजूद भी कोई कार्यवाही न देख लोगों में आक्रोश ब्याप्त है।
नगर के डीएवी चौक,रेलवे स्टेशन, वार्ड नंबर पाँच सात,आठ, 11 से हो कर गुजरने वाले हाई टेंसन का भार ढोने वाले लोहे के पोल नीचे से जंग खाकर पूरी तरह जर्जर हो गया है। जो कि कभी भी धराशायी हो सकता है। समाजसेवी सीताराम पांडेय,केशव जायसवाल,चंदन सिंह, मणि खरवार,राधेश्याम शर्मा, शैलेंद्र शर्मा, बबलू वर्मा, रोहित आदि ने बताया कि जर्जर पोल को लेकर कई बार बिभाग को अवगत कराया गया मगर न तो इसकी मरम्मत कार्य कराया गया और न ही वर्षो पुराने पोल को बदला गया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






