महराजगंज। जनपद महराजगंज के नौतनवा पीएचसी मे स्थित महिला स्वास्थ्य केन्द्र जहां मरीजों के लिए शौचालय ही नही। मिली जानकारी के नौतनवां के अस्पताल चौराहे पर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व उसी ग्राउंड में महिला स्वास्थ केंद्र जहां गंदगी का अंबार आपको दिखाई पडता है। स्वच्छता मिशन को ठेंगा दिखा रहा अस्पतालऔर तो और सबसे बड़ी बात है कि महिला अस्पताल में शौचालय की कोई ब्यवस्था नही है।
जब पत्रकारों ने डॉ सोनकर से इस बारे में सवाल किया तो उन्होंने पहले तो कह दिया कि महिला अस्पताल के अंदर शौचालय और स्नानघर साफ-सुथरा है।
लेकिन जब पत्रकारों ने इसके बारे में मरीजो व कर्मचारियों से पूछा तो पता चला कि महिला अस्पताल में न तो कोई भी शौचालय न तो स्नान घर है।
डॉ सोनकर ने दिए बाईट में बताया कि महिला चिकित्सालय में सुविधाओं के बारे में उनसे कोई लेना देना नही है शौचालय उनकी जिम्मेदारी नही है।
नौतनवां पीएचसी में नगर पालिका द्वारा एक शौचालय का निर्माण करवाया भी गया है तो डॉ साहेब उसे स्वयं के लिए रखे है डॉ सोनकर के आदेशानुसार उक्त शौचालय में हमेशा तालाबंद रहता है जिसकी चाभी डॉ सोनकर के पास रहती है जब इसके बारे में पत्रकारों ने उनसे उनकी जवाब मांगी तो वो बताये की हा सही है जिस भी महिला मरीज को शौचालय जाना हो वो आकर उनसे चाभी ले सकती है।
अब सवाल ये है कि क्या महिलाएं को शौचालय जाने के लिए भी किसी से बोलना पड़ेगा।
बड़े ही बेशर्मिन्दगी से डॉ बिना झिझक के ये बोल दिए कि शौचालय की चाभी उनसे मांगनी पड़ेगी। किसी भी सार्वजनिक स्थल की मूलभूत सुविधावों में सबसे अहम है वहाँ की शौचालय की उत्तम ब्यवस्था और पूणतः साफ-सफाई।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






