महराजगंज। मित्र राष्ट्र नेपाल के परासी जनपद के महलवारी मदार मेला समिति को भारत सरकार द्वारा नेपाल भारतीय दूतावास के माध्यम से एंबुलेंस प्रदान की गई जिससे क्षेत्रवासियों में व मदार मेला कमेटी ने भारत सरकार व भारतीय दूतावास को बहुत-बहुत शुभकामनाएं दीं।
मिली जानकारी अनुसार परासी जनपद के एकमात्र कुतुबुल मदार शाह दरगाह कमेटी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर भारत सरकार द्वारा भारतीय दूतावास के माध्यम से एक अदद एंबुलेंस गाड़ी भेजी गई जिसको अध्यक्ष कुतुबुल मदार साहब दरगाह कमेटी निजामुद्दीन मियां, सचिव रियाजुल् हक अंसारी, सह सचिव शरीफ मियां व मदार मेला के गद्दीनशीन मौलाना अलहाज् अमीरुल्लाह अंसारी कादरी ने गुरुवार को काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास के राजदूत से एंबुलेंस प्राप्त किया। जिसकी सूचना अध्यक्ष निजामुद्दीन मिया ने दी। भारत सरकार के इस कदम की सराहना क्षेत्र के सभी लोग व मेला की कमेटी के सदस्यों ने की व भारतीय दूतावास व भारत सरकार को साधुवाद दिया।
गद्दीनशीन मौलाना अमीरुल्लाह अंसारी ने बताया की मदार शाह मेला हर साल महाशिवरात्रि के एक सप्ताह पूर्व से लगता है और महाशिवरात्रि को खत्म हो जाता हैं, जिसमे लाखों की संख्या मे भारत के बिहार प्रांत, उत्तर प्रदेश के महराजगंज,कुशीनगर,देवरिया, गोरखपुर, गोण्डा,
सिद्धार्थनगर, संतकबीरनगर, बस्ती सहित अन्य जिलों हिंदू मुस्लिम हजारों की संख्या मे इस मेले में बाबा मदार शाह के दरगाह मे अपनी अपनी मनौती लेकर आते हैं और बाबा उस पूर्ण करते हैं। आज हमारे लिए बहुत ही गर्व का दिन हैं की भारत सरकार ने भारतीय दूतावास के माध्यम से कुतुबुल मदार शाह दरगाह कमेटी को एक अदद एंबुलेंस दे कर हमारा मान बढ़ाया हैं। क्योकि इस पूरे क्षेत्र मे चिकित्सा की दृष्टि से किसी भी गाविस मे एंबुलेंस नही थी। मदार मेला समिति भारतीय दूतावास का व भारत सरकार का सदैव आभारी रहेगा। एंबुलेंस मिलने पर मुख्तार मियां, शरीफ मियां, लाल मोहम्मद, तजमुल अंसारी, करमुल्लाह, सायरा खातून, लड्डू मिया, एबारत मियां, व आबेदा खातून सहित महलबारी क्षेत्र के वासियों ने शुभकामना दी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






