महराजगंज। जनपद महराजगंज थाना क्षेत्र पुरंदरपुर के अन्तर्गत बनग्राम अचलगढ में शुक्रवार को दिन में घर के अंदर एक विवाहिता की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हो गई। सुचना मिलते ही मौके पर पंहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए महराजगंज भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार
क्षेत्र के बनग्राम अचलगढ में निवासी बब्लू की 22 वर्षीय विवाहिता पत्नी कौशिल्या की संदिग्ध परिस्थितियों में घर के अंदर मौत हो गई। जिसकी सूचना परिजनो ने पुलिस समेत विवाहिता के पिता मुरारी को दिया। सूचना मिलते ही चौकी इंचार्ज गंगाराम यादव मौके पर पंहुचे उन्होंने शव को कब्जे में लेकर पूछताछ शुरू की। घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम नौतनवा अशोक कुमार घटना स्थल पर पहुंचे। उन्होंने शव को घर के अंदर से बाहर निकलवाने के बाद पुलिस को सौंप दिया। चौकी इंचार्ज गंगाराम यादव ने पंचनामा तैयार कर शव को पीएम के लिए महराजगंज भेज दिया। पुलिस मृतक विवाहिता के पति समेत सांस,ससुर व नन्द को कब्जे में लेकर पूछताछ शुरू कर दिया है।
इस संबध में चौकी इंचार्ज लक्ष्मीपुर गंगाराम यादव का कहना है मामले को गंभीरता से लेकर जांच चल रहा है पीएम रिपोर्ट आते ही आवश्यक
कार्रवाई होगा।
ससुरालियों पर लगाया हत्या का आरोप।
पनियरा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत शीतलपुर टोला सैथवारी निवासी मृतक विवाहिता के पिता मुराली ने आरोप लगाया है की तीन साल पूर्व बेटी कौशिल्या उम्र 22 वर्ष की पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के बनग्राम अचलगढ निवासी मोतीचंद के लड़के बबलू के साथ दान दहेज देकर किया था। विवाहिता बेटी के ससुर, सांस,पति,नन्द और दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे थे। शुक्रवार को दिन में विवाहिता बेटी की हत्या दहेज के लिए कर दिए हैं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






