महराजगंज। जनपद महराज के फरेंदा सर्किल में अज्ञात शवों के मिलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन हत्या कर फेंकी हुई लाश की बरामदगी हो रही है, लेकिन सर्किल की पुलिस किसी भी शव की शिनाख्त या हत्या का खुलासा करने में नाकाम साबित हो रही है। इसको लेकर क्षेत्र के लोगों में नाराजगी है। क्षेत्र के लोग भी पुलिस की कार्य प्रणाली पर सवाल खड़े कर रहे हैं। विगत छह माह के भीतर अपराध पर नजर डालें तो सर्किल अपराध के लिए सेफ जोन बना हुआ है। केस नंबर 1- 23 अप्रैल 2019 को बृजमनगंज क्षेत्र के लेहड़ा दुर्गा मंदिर के समीप युवक की पत्थर से कुचल कर हत्या हुई थी, जिसका खुलासा अभी तक नहीं हुआ। केस नंबर दो- 4 अक्तूबर को बृजमनगंज के पोखरे में एक युवक की लाश मिली, जिसकी पहचान सुनील के रूप में हुई थी। हत्या का खुलासा करने में स्थानीय पुलिस नाकाम रही। केस नंबर तीन-30 नवबंर को फुलमनहा निवासी रामदेव की हत्या कर फेेंकी हुई लाश कुएं से बरामद हुई थी। केस नंबर चार- एक दिसबंर को लेहड़ा रेलवे स्टेशन पर रेलवे ट्रैक पर युवती की संदिग्ध परिस्थित में लाश मिली थी। केस नंबर पांच-20 दिसंबर को कवलपुर के रामदत्तपुर निवासी राजकुमार की लाश मिली थी। 20 दिसबंर को ही बृजमनगंज रेलवे स्टेशन के पूर्वी आउटर सिग्नल पर अज्ञात युवक की लाश मिली थी। केस नंबर छह-11 जनवरी को कोल्हुई थाना क्षेत्र के चंदनपुर गांव के सीवान में गेहूं के खेत में अज्ञात युवक की नग्न अवस्था में लाश मिली थी, जिसकी पहचान पुलिस कराने में विफल रही। केस नंबर सात-17 जनवरी को को बंजरहा सोनबरसा ग्रामसभा के कैथवलिया गांव के पास गेहूं के खेत में अर्धनग्न 50 वर्षीय एक व्यक्ति का शव मिला, जिसका खुलासा नहीं हुआ पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जा रही है। । इस संबंध में सीओ अशोक कुमार मिश्रा ने बताया कि सर्किल में अज्ञात लाश मिलने की पहचान करने की पुलिस पूरा प्रयास कर रही है। इसके लिए पड़ोसी राष्ट्र नेपाल में भी फोटो चस्पा करने का निर्देश दिया गया है। सर्विलांश टीम लगी हुई है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






