महराजगंज। जनपद महराजगंज के थाना क्षेत्र फरेन्दा मे दक्षिणी बाईपास पर मैजिक ट्रक की आमने सामने से भीषण टक्कर हो जाने घटना स्थल पर ही एक ब्यक्ति की मौत हो गई। जबकि गाडियों की आपस मे टकराने से कई लोग गंभीर घायल हो गए। मिली जानकारी के अनुसार फरेन्दा दक्षिणी बाईपास पर अनियंत्रित होकर लोडर मैजिक ने खड़े ट्रक में सामने से मारा टक्कर मार दी इस हादसे में मौके पर ही बेचई यादव पुत्र स्व. सवई निवासी मुंडेरवा नवलपरासी नेपाल की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस फरेन्दा कोतवाल ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही की। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल चौधरी यादव, अब्दुल रहमान,विश्वनाथ निवासी जिगनहवा को एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी भेजा। जहां प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर किया गया है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






