महराजगंज। जनपद महराजगंज के थाना क्षेत्र कोल्हुई बाजार के ग्राम सभा चंदनपुर के पास खेत में एक अग्यात युवक की लाश दिखाई पडने पर ग्रामीणों ने शोर मचाया। देखते ही देखते लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। मृतक की शरीर पर एक भी कपडे नही देखने से मृतक की उम्र लगभग 45 वर्ष है। ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके घटना स्थलपर कोल्हुई थाने के पुलिस थानाध्यक्ष पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे। पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम सभा चंदनपुर के पास खेत में एक युवक की नग्न अवस्था में लाश को कुछ ग्रामीणों ने देखा ग्रामीणों ने इसकी सूचना कोल्हुई पुलिस को दिया। सूचना के बाद एस आई धनञ्जय सिंह अपने पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुँचे। उन्होंने लाश की शिनाख्त करने का प्रयास किया लेकिन लाश की शिनाख्त नहीं हो पाई। सूचना के बाद मौके पर सीओ फरेन्दा अशोक मिश्रा भी पहुँच कर घटना स्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस सम्बन्ध में पुलिस का कहना है कि नग्न अवस्था में एक युवक की लाश मिली है जिसको पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। शव की शिनाख्त नहीं हो पाया है तथा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मृत्यु का कारण स्पष्ट होगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






