महराजगंज। जनपद महराजगंज के स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धानी में पुराना तिजोरी बॉक्स को कुछ लोग बिना किसी को बताए एक गाड़ी पर लादकर चोरी से ले जा रहे थे आनन फानन में जानकारी होने पर तिजोरी लदी गाड़ी को वापस बुलाया गया और डांट फटकार भी लगाई गई। शनिवार को सुबह सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र धानी से बिना किसी के बताएं की राष्टीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम महराजगंज के तहत सामदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में चल रहे बोलेरो गाड़ी नम्वर यूपी 56टी6463पर चोरी से आधा दर्जन लोगों की मदद से तिजोरी बॉक्स को रखवा कर ले जा रहे थे। इसी बीच कुछ लोगों को जानकारी होने पर तिजोरी लदी बोलेरो को डाइवर सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर लाया गया डाइवर लेहड़ा बाजार के चौरी निवासी हबीब पुत्र पीर मोहम्मद बताया जा रहा हैं उक्त (थ्योरी व तिजोरी बॉक्स)में राष्टीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अन्तर्गत एक डॉक्टर के कहने पर बोलेरो में रखा गया था। जिसे डाइवर को डांट फटकार कर छोड़ दिया गया और कहा गया कि भविष्य में एेसा गलती नही होना चाहिये। यह भी बताया जा रहा हैं कि इस तिजोरी बॉक्स में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के जरूरी कागजात रखे गए थे। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के अधीक्षक ने बताया की तिजोरी बॉक्स को परिसर से बाहर ले जाने परमिशन किसी ने नही दिया था। इसे डॉक्टर क्यो ले जा रहे थे नही बता सकता सी एम ओ महराजगंज ने फोन पर बात चीज करने पर बताया की मामले की जानकारी नही हैं मामले की जाँच कराई जाएगी और दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






