महराजगंज। जनपद महराजगंज के थाना क्षेत्र बृजमनगंज अन्तर्गत धानी कस्बे में स्थित रामजानकी मंदिर से बीती रात चोरों ने मूर्ति की चोरी कर ली। मंगलवार सुबह मंदिर के अंदर से मूर्ति गायब होने की खबर क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया। सूचना पाकर थानाध्यक्ष विनोद राय व धानी चौकी प्रभारी कमलेश सिंह ने मामले की जाँच में जुट गए। पुलिस चौकी से महज 50 मीटर की दूरी पर स्थित प्राचीन रामजानकी मन्दिर से चोरो ने प्राचीन राम लक्ष्मण एवं जानकी के मूर्ति को चोरो ने चुरा लिया। जो पुलिस के लिए चुनौती का विषय है। पुलिस प्रशासन ने सबसे पहले आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे फुटेज को तलाशना शुरू किया। बगल में ब्यवसाई के वहाँ लगे सी सी टीवी कैमरा के माध्यम से जाँच पड़ताल शुरू किए कैमरे में कैद दो लोगो को पहले पुलिस उठायी फिर पूछ ताछ के बाद कुल 5 लोगो को पुलिस ने उठाया लेकिन चोरी की बात उक्त पांचों ने कबूल नही किया। पुनः पूछ ताछ के लिए पुलिस उक्त पांचों को थाने ले गयी। उक्त मामले में थानाध्यक्ष विनोद कुमार राय का कहना है कि मामले का जल्द ही खुलासा हो जाएगा।
20 वर्ष पहले भी हो चुकी है इस मन्दिर से अष्टधातु मूर्ति की चोरी।
बताते चले कि लगभग 20 वर्ष पहले भी इस रामजानकी मंदिर से अष्टधातु की मूर्ति चोरी हो गयी थी जिसकी कीमत करोङो की थी लेकिन काफी दबाव के बाद पुलिस एक मूर्ति आजमगढ़ से बरामद कर स्थापित कराकर खानापूर्ति कर ली थी। जिसको लेकर तरह तरह की चर्चाये थी। वही क्षेत्र के लोगो का कहना है कि कहीं इस बार भी पुलिस खानापूर्ती न करके छोड़ दे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






