महराजगंज। जनपद महाराजगंज यहां पुलिस की डांट से दुखी युवक ने बीती रात अपने उपर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा ली थी, देर रात उसने दम तोड़ दिया। मामले में आज पुलिस चौकी प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार निचलौल थाना क्षेत्र के शीतलपुर खेसरहा के टोला किशुनपुर का है। जहां सोमवार को एक दिव्यांग युवक ने पुलिस के डांट से क्षुब्ध होकर देर रात करीब साढ़े नौ बजे अपने ऊपर ज्वलनशील पदार्थ छिड़क कर आग लगा दी थी। उसके बाद बचाने के लिए लोगों से गुहार लगाने लगा। खुद को आग लगाने वाले ग्राम शीतलापुर निवासी दिव्यांग जगरनाथ उपाध्याय की गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मंगलवार सुबह मौत हो गई। मृतक के भाई अमरनाथ ने आरोप लगाया है कि पड़ोसी से हुए मामूली विवाद में पुलिस उसे थाने लेकर आई थी, जहां दारोगा ने उसकी जूते से पिटाई कर दी। एसपी ने मामले में लगे गंभीर आरोप के बाद चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर कर दिया गया है। मामले की जांच की कर रहे एसपी ने 3 तीन में मामले की रिपोर्ट मांगी है। वहीं पत्रकार से बात करते हुए जारी वीडियो मे दरोगा भगवान बक्स सिंह ने सफाई देते हुए बताया कि दो परिवारों का मामूली विवाद था मैंने जिसमें मैंने दिव्यांग को समझाया केवल था। जबकि जूते मारने की बात गलत है। अब सवाल यह उठता है जिस जगह पर लोग इंसाफ के लिए जाते हैं जब इंसाफ करने वाला ही अत्याचार करेगा तो जनता किसके पास फरियाद लेकर जायेगी।
।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






