महराजगंज। जनपद महाराजगंज के बृजमनगंज कस्बे में बीएसएनएल का नेटवर्क फेल होने के कारण लगभग एक माह से डाक विभाग के कर्मचारी परेशान है। डाक विभाग के पोस्टमास्टर मनोज कुमार जी ने बताया कि हमने कई बार दूरभाष फरेंदा को समस्या के बारे में अवगत कराया परंतु संतोषजनक उत्तर न मिल पाने के कारण रोज डाकघर में डाक कर्मियों के साथ पब्लिक को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है लेन देन में काफी दिक्कतें आ रही हैं वहीं डाक कर्मी एजेंट अपनी कार्य को पूरा नहीं कर पा रहे हैं जिसके लिए पूर्व में युवा समाज सेवा के अध्यक्ष पंकज श्रीवास्तव ने अधिकारियों एवं मंत्री तक मंत्री तक लिखित पत्र भेजकर शिकायत दर्ज कराया था परंतु अभी तक दूरसंचार की व्यवस्था सुधार नहीं हो पाया। मिली जानकारी के अनुसार यहां पर बना हुआ दूरसंचार एक्सचेंज जब भी कोई मिलने जाता है तो वहां ताला लटका रहता है ब्यापार मंडल अध्यक्ष किशन जायसवाल ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि बीएसएनएल का नेटवर्क की समस्या से काफी लोग नाराज हैं। दूरसंचार विभाग के कर्मचारी पूरी तरह से लापरवाह हैं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






