महराजगंज। जनपद महराजगंज के थाना क्षेत्र बृजमनगंज कस्बे मे बिजली होने के बावजूद शहर की आधी आबादी पांच दिनों से शाम ढलते ही अंधेरे में जीवन जी रहे हैं। मुझे इस बात का बहुत ही दुख: है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी महराज के शासन होते हुए भी विधुत विभाग द्वारा खानापूर्ति की जा रही है। विभाग के लोगों को प्रदेश सरकार का जरा भी भय नही है बाकी लोग राजनीति की रोटियां सेंकने मे लगे हुए है। क्षेत्र की जनता ठगा सा महसूस कर रही है। अभी तो नगर पंचायत का दर्जा मिलने पर ये हाल है जब कुर्सी पायेंगे तब क्या हाल होगा। दिनांक 13/12/2019 को टैक्सी स्टैंड काली मंदिर के समीप लगा 400 के.वी.ए.का ट्रांसफार्मर अचानक शार्ट सर्किट होने के कारण जल गया। बत्ती गुल हो जाने से कस्बे की आधी आबादी अंधेरे में डूब गई। कस्बे के लोगों ने सोचा सुबह तक आ जायेगा। एक दिन दो दिन नही कुल पांच दिन से उपर हो गए परंतु अभी तक बिजली नही आया। भाजपा नेता राकेश जायसवाल एवं आशीष जायसवाल ने जेई से बात कर ट्रांसफार्मर बदलने के लिए प्रयास भी किया परंतु पांच दिन बाद दूसरा ट्रांसफार्मर लगते ही जल गया नगर पंचायत बनने से क्षेत्र में बिजली आपूर्ति भरपूर मिलेगी वहीं जनता मे इस बात का अक्रोश है कि शासनादेश के बावजूद भी अभी तक आधे कस्बे में बिधुत आपूर्ति मे सुधार नहीं हुआ। कस्बे में स्थित डाकघर, ग्राहक सेवा केंद्र, पूर्वांचल बैंक, बडौदा बैंक शाखा के साथ स्थानीय दुकानदार का कामकाज ठप्प हो गया है। जेई से बात करने पर संतोषजनक उत्तर न मिलने पर यह बता पाना कि दूसरा ट्रांसफार्मर कब तक सही होगा लाईट कबतक शहर में आयेगी। यह बता पाना मुश्किल है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






