महराजगंज। जनपद महराजगंज के पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि जितेन्द्र यादव की हत्या मे मृतक की पत्नी बबीता यादव द्वारा थाने में दी गई तहरीर पर दिनांक 09/12/2019 को फरेंदा पुलिस ने चार नामजद तथा दो अग्यात ब्यक्तियों के बिरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना कर रही थी। मुखबिर द्वारा मिली सूचना के आधार दिनांक 14/12/2019 को फरेंदा पुलिस ने विभिन्न धाराओं मु.अ.स.395/2019,302,307,147,148,34भा.द.वि.मे वांछित अभियुक्त गण 1.रामवृक्ष सहानी 2.रामकेश पासवान 3. महावीर सहानी निवासी हरैया बरगदवा थाना पुरंदरपुर जनपद महराजगंज तीनो को पुलिस हिरासत में लेने के बाद शनिवार को जेल भेज दिया। दो अज्ञात शूटरों के अलावा चौथे नामजद आरोपित की गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार विवेचना के दौरान मुखबिर के जरिए पुलिस को सूचना मिली थी कि जितेन्द्र हत्याकांड के आरोपित रामबृक्ष साहनी, रामकेश पासवान, महावीर साहनी भईया फरेन्दा में मौजूद हैं। इस सूचना पर फरेंदा थाना के प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार सिंह, कांस्टेबिल विकास यादव, बुद्विराम कुशवाहा व अरूण यादव मौके पर पहुंच कर आरोपित युवकों को लिया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






