जनपद महराजगंज के पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के पुलिस को दी गयी तहरीर में मृतक जितेन्द्र यादव की पत्नी बबिता यादव ने हत्या कराने का आरोप फरेन्दा के भाजपा विधायक बजरंग बहादुर सिंह उर्फ बजरंगी सिंह पर लगाया है। तहरीर का पहला पेज
बबिता ने अपनी तहरीर में लिखा है कि दो महीने पहले उसके पति पर गोलियां बरसायी गयी थी लेकिन वह किसी तरह बच गये थे। इस मामले में उसके पति ने विधायक के खिलाफ अधिकारियों को शिकायती पत्र दिया था जिससे नाराज होकर विधायक, रामवृक्ष, महावीर, दीनानाथ, महेश, रामकेश व नागेश्वर ने एक राय होकर अपनी साजिश व षड़यंत्र के तहत इस हत्याकांड को अंजाम दिया है।
इस हत्याकांड में भाजपा विधायक का नाम परिजनों द्वारा लेने पर पत्रकारो की विधायक से बात हुई जिसका वीडियो भी जारी हुआ। बजरंगी सिंह का कहना है कि ये आरोप झूठे हैं, दूर-दूर तक उनका इस हत्याकांड से कोई लेना-देना नहीं है। ये गलत मानसिकता के लोगों की उपज है। इसके लिए किसी भी तरह की जांच करा ली जाये। ये उनका विषय है कि वे किसका नाम लेते हैं और किस पर आरोप लगाते हैं। मुझसे कोई लेना देना नही है। आगे यह जांच का विषय है कि कैसे औऱ क्यों यह घटना हुई।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






