बृजमनगंज क्षेत्र के फुलमनहा ग्रामसभा के अम्बेडकर पार्क में शुक्रवार को डॉ. भीमराव अंबेडकर का परिनिर्वाण दिवस मनाया गया। इस उपलक्ष्य में बिरहा मुकाबला का भी आयोजन किया गया। युवा समाज सेवी राजेश भारती के अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में बाबा साहेब की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अमित पासवान ने कहा कि डॉ.भीमराव अंबेडकर महान व्यक्तित्व के धनी थे। उनके बताए मार्ग पर चलना ही सच्ची श्रद्धाजलि होगी। भारतीय संविधान के निर्माता डा भीमराव अंबेडकर ने आजादी के बाद देश को एकसूत्र में पिरोकर एक नयी ताकत के रूप में उभरने का मार्ग प्रशस्त करने के लिये ऐसे संविधान का निर्माण किया जो विश्व के लिये मिसाल बन गया। कार्यक्रम का संचालन पूर्व प्रधानाध्यापक श्रीराम प्रसाद कर रहे थे।
इस दौरान पूर्व रेन्जर रामदेव भारती, दिलीप कुमार, उमेश, डॉक्टर दुर्गेश चन्द्रा, अमर सिंह, अशोक पटवा, देवी चौधरी, सुदर्शन चौरसिया, राजेश, अनिल, मनीष, सूरज, मेराज आलम, रविन्द्र चौरसिया, बबलू चौरसिया, सुनील, गोपाल भारती, आदि लोगो ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर बाबा साहेब के दिखाए मार्गो पर चलने का संकल्प लिया गया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






