महराजगंज। जनपद महराजगंज के कोल्हई थाना क्षेत्र के शिकारगढ जहां पूर्व माध्यमिक विद्यालय के उपर 440 बोल्ट का बिजली का नंगा तार दौड़ रहा है और उसके नीचे छोटे छोटे मासूम बच्चे पढाई कर रहे हैं। विधालय परिवार का कहना है कि विधुत विभाग जेई से तार को हटाने के लिए शिकायत हुआ। बिजली विभाग के लोग देखकर चले जाते है स्कूल परिसर का तार। शासन के आदेश बावजूद भी नहीं हटा विद्यालय का बिजली तार।
। कोल्हुई थाना क्षेत्र के ग्रामसभा शिकारगढ़ में पूर्व माध्यमिक विद्यालय के भवन के ऊपर से गया है 440 वोल्ट का विद्युत तार।
क्या किसी बड़े घटना का इंतजार कर रहे है बिजली विभाग के अधिकारी/ कर्मचारी।
आखिर कब तक हटेगा विद्युत तार।
बिजली विभाग पूरी तरह मौन।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






