जनपद महराजगंज। घुघली थाना क्षेत्र वृहस्पतिवार को गन्ने के खेत में संदिग्ध परिस्थितियों में मिली 22 वर्षीय युवती की लाश। चाकुओं से गोदकर की गई थी हत्या। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मौके पर पहुंचे एसपी रोहित सिंह सजवान ने मामले को गंभीरता से लेते हुए लोगों से पूछताछ एवं जानकारी एकत्र कर 24 घंटे के अंदर घटना का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गया हत्यारोपी मृतक का आशिक निकला।
मिली जानकारी के अनुसार घुघली थाना क्षेत्र के बारीगांव के टोला पकडीयहवा में बृहस्पतिवार को सुबह 6 बजे रामसेवक की 22 बर्षीय पुत्री दुर्गावती घर से शौच के लिए गई थी। अज्ञात युवको ने गला रेत कर निर्मम हत्या कर दी। परिजन खोज बिन कर रहे थे कि तबतक प्राथमिक विद्यालय के बच्चे खेलते हुए गन्ने के खेत मे गए तो देखा कि युवती की लाश खून से सनी पड़ी है। बच्चों के शोर मचाने पर यह बात गांव में आग की तरह फैल गई। मौके पर पहुंचकर ग्रामप्रधान ने मृत युवती की पहचान की और मामले की जानकारी परिजनों परिजनों के साथ पुलिस को सूचना दी। मौके पर थाना अध्यक्ष धनबीर सिह, सीओ सदर,अपर पुलिस अधिक्षक, व पुलिस कप्तान रोहित सिंह साजवान ने मौके पर पहुच कर लाश को कब्जे में लेकर परीक्षण हेतु भेज दी। उसके उपरांत पुलिस को पूछताछ में जानकारी मिली कि मृतक युवती का संबंध गांव के ही युवक बबलू कुर्मी के साथ चक्कर पहले से चल रहा था। दुर्गावती की शादी अपने ही जीजा के भाई से होने वाली थी। प्रेमिका को दूसरे के साथ शादी की बात बर्दाश्त नही हुआ प्रेमी ने सोची समझी प्लानिंग कर प्रेमिका दुर्गावती की गन्ने के खेत में हत्या को अंजाम दिया। हत्यारे बबलू कुर्मी को उसी के घर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






