महराजगंज। आज नगर के प्रथम नागिरक व नौतनवां नगर पालिका अध्यक्ष गुड़डू खान ने अपनी सासू माँ व पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष नायला खान ने माँ लीना ब्वाएड का 85वॉ जन्मदिन बड़े ही शादगी के साथ जन्मदिन का केक काटकर मनाया। केक कटने के बाद परिवार के सभी सदस्यों ने श्रीमती ब्वाएड को जन्मदिन की बधाई दिया और सभी ने प्रभु से प्रार्थना कर उनके स्वस्थ जीवन व लम्बी उम्र की कामना की।
आपको बताते चले कि श्रीमती ब्वाएड सरकारी शिक्षिका होने के साथ ही साथ एक कुशल गृहणी व सफल माँ रही। उन्होंने अपनी पूरी जिन्दगी एक शिक्षिका के रूप में ब्यतीत की चाहे वो नौकरी में रही तब भी और आज जब वो सेवानिवृत्त हो गयी तब भी,आज भी वो अपने घर पर बच्चो के बीच शिक्षिका के रूप में शिक्षा देती नजर आती है।
इस अवसर पर उनके सुपुत्र राजेश ब्वाएड,बहू लिजी ब्वाएड, पौत्र राहुल ब्वाएड,अमित ब्वाएड,सुमित ब्वाएड, पौत्री पायल ब्वाएड के अलावा घर के सभी सदस्य उपस्थित रहकर श्रीमती ब्वाएड का जन्मदिन खुशी-खुशी मनाया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






