महराजगंज। बृजमनगंज कस्बे मे नये थानाध्यक्ष आने पर स्थानीय कस्बे के नवयुवक एवं शाहाबाद प्रधानप्रतिनिधि दिलीप चौधरी व ब्यापार मंडल संरक्षक विनोद जायसवाल द्वारा थानाध्यक्ष विनोद कुमार राय से मुलाकात कर सुनील हत्याकांड का जल्द से जल्द पर्दाफाश करने के लिए तहरीर दिया गया। सुनील हत्याकांड के पर्दाफाश को लेकर चर्चा हो रहा है नये थानाध्यक्ष इस केस का पर्दाफाश मे कितना समय लेंगे यह बताना अभी मुश्किल है क्योंकि मामला हत्या का है। आपको बताते चलें कि बीते 2 माह पूर्व हुए कस्बे के साहब पोखरे मे एक तैरती हुई लाश मिलने पर दूसरे दिन उसकी पहचान कस्बा निवासी 17 वर्षीय सुनील के रूप में हुई। इस हत्याकांड काफी समय बीत जाने के बाद भी इस दिशा में पुलिस के हाथ खाली नजर आ रहे हैं शक के आधार पर पुलिस मृतक के पिता को चार दिनों तक थाने में रखकर पूछताछ एवं टार्चर भी किया गया। पूर्व थानाध्यक्ष द्वारा पिता एवं पुत्र को मुख्य आरोपी मानकर चल रहे थे राजनीतिक धरना प्रदर्शन होने पर पिता पुत्र को छोड़ दिया गया। लेकिन समय के साथ उसका कोई नतीजा अभी तक नहीं निकल सका मामले के विवेचक रहे थानाध्यक्ष गिरजेश उपाध्याय का तबादला भी हो गया। नये थानाध्यक्ष विनोद कुमार राय पदभार ग्रहण कर चुके हैं। ऐसे में इस हत्याकांड को लेकर कस्बे का सबसे चर्चित मुद्दा पुन: गर्म होता नजर आ रहा है और नवागत अशोक इस हत्याकांड की गुत्थी कब और कितनी जल्दी सो जाएंगे इसकी चर्चाएं भी अब जोर पकड़ने लगी है। मृतक सुनील के पिता दीप चंद गुप्ता द्वारा भी तमाम अधिकारियों के समक्ष पत्र भेजकर न्याय की गुहार लगाई गई थी और सीओ फरेंदा नहीं भी घटना के शीघ्र खुलासे का आश्वासन दिया था। कस्बे के लोगों में यह चर्चा रही कि आखिर इस हत्याकांड के पीछे कौन कातिल है इसी दौरान थानाध्यक्ष का दूसरे थाने पर स्थानांतरण हो गया अब नवागत थानाध्यक्ष विनोद कुमार राय को लेकर चर्चाएं हैं कि हत्याकांड की गुत्थी नही सुलझी तो यह मामला या फिर पेंडिंग में रहेगा थानाध्यक्ष विनोद कुमार राय ने बताया है कि अभी उनके आए कुछ समय बीता है और हत्याकांड के खुलासे को लेकर पूरी तत्परता तत्परता से साथ जांच किया जाएगा और इसमें शामिल दोषियों को बेनकाब करते हुए कड़ी सजा दी जाएगी। विनोद जायसवाल ने बताया कि यदि जल्द से जल्द इस घटना का खुलासा नहीं हुआ तो पुन: न्याय दिलाने के लिए यहां के ब्यापारियों के मिलकर धरना प्रदर्शन किया जायेगा। इस दौरान प्रधानप्रतिनिधि दिलीप चौधरी, ब्यापार मंडल संरक्षक विनोद जायसवाल, रवि वर्मा, सूरज सिंह, अमन गुप्ता, दुर्गा पटवा, दिलीप वर्मा, पशुपति गुप्ता सहित कई लोग मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






