महराजगंज। जनपद महराजगंज के क्षेत्र बृजमनगंज ग्राम सभा शाहाबाद मे आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्र के विधायक बजरंग बहादुर सिंह ने कहा कि 31 दिसम्बर से पहले शाहाबाद को आदर्श नगर पंचायत का दर्जा प्राप्त होना सुनिश्चित हुआ है। सोमवार को राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल योजना के अंतर्गत ग्राम सभा शाहाबाद मे पानी की टंकी का भूमि पूजन कुछ दिनों पूर्व ग्राम प्रधान प्रतिनिधि द्वारा किया गया था निर्माण कार्य के शुभारंभ मे गति देते हुए क्षेत्रीय विधायक बजरंग बहादुर सिंह ने मंच के माध्यम से उपस्थित जनसमूह को संबंधित करते हुए कहा कि यह पानी की टंकी का प्रस्ताव बृजमनगंज क्षेत्र के लिए किसी एक आदमी के द्वारा नही बल्कि हमसबके सहयोग से शाहाबाद सहित बृजमनगंज कस्बे तक पाईप लाइन बिछाया जायेगा जिससे सभी लोगों को शुद्ध पेयजल के संकट से राहत मिलेगी एवं सप्लाई घरों तक जायेगी अपने संबोधन में ऐलान करते हुए क्षेत्रीय विधायक ने बताया कि जल्द ही शाहाबाद को आदर्श नगर पंचायत का दर्जा मिलने वाला है इसी क्रम शाहाबाद ग्राम सभा सहित फूलमनहा एवं गुजरौलिया मे पानी की टंकी के निर्माण के लिये शासन को भेजे गए प्रस्ताव पर स्वीकृति मिलने पर क्षेत्रीय विधायक बजरंग बहादुर सिंह द्वारा भूमि पूजन किया गया। फूलमनहा मे दो करोड़ इक्कीस लाख एवं गुजरौलिया मे एक करोड़ चौहत्तर लाख रुपये की लागत से टंकी के निर्माण में इस क्षेत्र को सौगात देने का कार्य क्षेत्रीय विधायक ने किया। क्षेत्र की जनता शासन के कार्य को लेकर खुशी जाहिर की। इस अवसर पर भाजपा मुख्य रूप से सहसंयोजक राकेश जायसवाल, प्रधानप्रतिनिधि दिलीप चौधरी, फरेंदा चेयरमैन राजेश जायसवाल, फूलमनहा ग्राम प्रधान अमित पासवान,अभियंता अभिषेक वर्मा, योगेन्द्र यादव,झीनक विश्वकर्मा,दिलीप गुप्ता, रवि यादव सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






