महराजगंज। जनपद महराजगंज फरेंदा क्षेत्र के बरडाड बीट चौकी पर बीते मंगलवार ग्रामीणों के साथ मिलकर वनतस्करों ने हमला करके अपने साथी को भगा ले गये थे। जिसमें दो वनकर्मी घायल हो गए एवं वनदरोगा का मोटरसाइकिल तोड़ दिए थे। सूचना मिलते ही बृजमनगंज थानाध्यक्ष गिरजेश उपाध्याय ने वनदरोगा की तहरीर पर 10 नामजद एवं 50 अग्यात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। अचानक पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली वनचौकी पर हमला करने वाले कुछ लोग एक मकान में मौजूद है बृजमनगंज थानाध्यक्ष गिरजेश उपाध्याय उ0नि0लालचंद भारती,का0छोटेलाल का0 परमहंस द्वारा मुखबिर द्वारा बताये मकान में दबिश देकर चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया। जिनके नाम वीरसिंह पुत्र रामजी,श्री केश उर्फ मुशे पुत्र मुन्नर,सोनू पुत्र बिजली,मुन्नर पुत्र रामजीत चारों अभियुक्त ग्राम पुरंदरपुर टोला सोमनजोत थाना बृजमनगंज जनपद महराजगंज निवासी है शेष अभियुक्तों की तलाश जारी है। बृजमनगंज थाने में दस नामजद सहित 50 अग्यात लोगों के विरुद्ध हमला करने के जुर्म में विभिन्न धाराओं147,148,149,332,353,504,506,225,427,379,411तथा वन्य जीव संरक्षण की धारा 26 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। घटना फरेंदा क्षेत्र के बरडार बीट की है, जहां बीती रात वन दरोगा सूरत शर्मा, पारस यादव दैनिक वृक्षारोपण व श्रमिक रामानंद के साथ गश्त कर रहे है उसी दौरान जंगल में पेड़ वनदरोगा ने घेराबंदी कर पुजारी पुत्र भुल्लुर को पकड़ने में सफल रहे बाकी तस्कर गाली गलौज के साथ जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले थे पकडे गये तस्कर को छुडाने के लिये वनतस्करो ने सोमनजोत गांव के ग्रामीणों के साथ मिलकर बरडाड बीट चौकी पर हमला कर दिया था।
ग्रामीणों के हमले में दो वन कर्मी घायल हो गए और उनके वाहन भी क्षतिग्रस्त कर दिए गएऔर पकड़े गए तस्कर को भगा ले गए थे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






