महराजगंज। बृजमनगंज ब्लाक मे स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम (पीयर एजुकेटर) के अंतर्गत 9 वर्ष से 19 बर्ष तक के किशोर एवं किशोरियों को प्रशिक्षण बीपीएम विनोद कुमार द्वारा दिया गया। जिसमें काफी संख्या में किशोर एवं किशोरियों ने भाग लिया। प्रशिक्षण मे किशोर एवं किशोरियों को नशावृत्ति की रोकथाम,बेहतर पोषण स्तर,स्वस्थ्य जीवन शैली, यौन और प्रजनन स्वास्थ्य, मानसिक और भावनात्मक स्वास्थ्य के बारे मे जानकारी दी गई। उन्होंने किशोर एवं किशोरियों को बताया कि समूह बनाकर आप सब अपने क्षेत्र में 10 वर्ष से 19 वर्ष के किशोरों को जागरूक करे। उन्हें धुम्रपान करने से रोके। यदि कोई नशा कर रहा हो उसे समझाने का कार्य करे। यौवनारम्भ मे किशोरों के शरीर में बदलाव होने पर डरे नही बल्कि उन्हें सही जानकारी से अवगत कराये। मासिक धर्म के दौरान शरीर को स्वच्छ रखें। खेले,कूदे,पढाई करें, किशोरावस्था में शादी होने से गर्भ में पल रहे शिशु एवं औरत दोनों को खतरा बना रहता है कम उम्र मे शादी करने पर मानसिक एवं शारिरिक विकास रुक जाता है शरीर कमजोर हो जाता है साथ ही अपने घरों के आसपास सफाई जैसे नाली मे गंदगी,घरों के आसपास कुडाकरकट इत्यादि सफाई रोज रखें अन्यथा डेगूं मच्छर जैसे अनेक खतरनाक किटाणुओं से बिमारी पैदा होने का डर बना रहता है। वही दूसरे ओर बृजमनगंज ब्लाक के समस्त ग्राम सभा में कार्यरत एएनएम को मिशन इंद्रधनुष के तहत प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम मे बताया गया कि प्रत्येक ग्राम सभा बहुत से ऐसे महिलाएं एवं बच्चे छुटे हुए जिनका टीकाकरण न हुआ हो एएनएम द्वारा उस जगह पर कैंम्प का आयोजन किया। कार्यक्रम में डॉक्टर सुशील कुमार गुप्ता,बीपीएम विनोद कुमार, गणेश सिंह, देवेन्द्र कन्नौजिया,ब्लाक मानीटर अमितेश श्रीवास्तव, शीला, सुशीला, सुमन, शोभा, नजमा आदि एएनएम मौजूद रही।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






