महराजगंज। नौतनवा तहसील के अड्डा बाजार के अंतर्गत मुड़ली मे विजली विभाग द्वारा 19 बडे बकायेदारों का बिजली कनेक्शन काटा गया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विद्युत सब स्टेशन अडडा बाज़ार के अन्तर्गत मुंडली मे बुधवार को 19 बडे बिजली बकायेदारों की बिजली काट दी गयी। बिजली कनेक्शन काटने वाली टीम को देखकर बकायेदारों मे हडकंप मच गया। बताते चले कि जिन विद्युत उपभोक्ताओं के बिद्युत बिल 10000 से उपर बकाया है, उनपर यह कारवाई हुई। इस दौरान एसडीओ अवधेश सिंह यादव,जेई शशिकांत गुप्ता, जेई उपेन्द्र कुमार गुप्ता, शिव इंटरप्राइजेज के सुपरवाइजर चन्द्र कुमार, जी हैदर, लाइन मैन कलामुद्दीन, नितिन सिंह, राजेश सिंह, संदीप मौर्य, अमजद अली, गोविन्द मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






