महराजगंज। जनपद महराजगंज के थाना क्षेत्र बृजमनगंज के थाने पर अयोध्या प्रकरण को लेकर हिन्दू समुदाय के साथ बैठक का आयोजन किया गया। सर्वोच्च न्यायालय के संभावित फैसले के दृष्टिगत जिले में शांति व्यवस्था कायम करने के लिए जिला सभागार सहित प्रत्येक थाना क्षेत्र में बैठक का आयोजन किया जा रहा है इसी क्रम में थाना बृजमनगंज में थानाध्यक्ष गिरजेश उपाध्याय की अध्यक्षता में बुधवार सायं काल 4:00 बजे कस्बे के हिंदू समुदाय की बैठक की गई जिसमें नगर के संभ्रांत व्यक्तियों के साथ ग्राम प्रधान एवं जनप्रतिनिधि के साथ मीडिया वर्ग उपस्थित रहा उन्होंने बताया कि शासन का निर्देश है कि क्षेत्र में अमन शांति कायम रहे माहौल बिगाड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी सोशल मीडिया या अन्य किसी भी माध्यम से अफवाह फैलाने वालों की इसकी सूचना दी जाए ताकि ऐसा करने वालों के अफवाह को रोका जा सके। शासन द्वारा फोन टेपिंग की जा रही है। साथ ही प्रदुुषण रोकनेक्षेत्र में पराली जलाने पर ध्यान दिया जाय। अयोध्या प्रकरण को लेकर सुप्रीम कोर्ट के आने वाले संभावित फैसले पर शांति बनाए रखना हम सब का फर्ज है उच्चतम न्यायालय के फैसले का हम सभी को स्वागत करना चाहिए किसी प्रकार का जुलूस निकाले ना ही नारेबाजी करें अपने गांव व मोहल्लों में भाईचारा व सौहार्द कायम रखें। बैठक में पूर्व जिला पंचायत सदस्य योगेन्द्र यादव,ग्राम प्रधान मदनगोपाल,ग्राम प्रधान दिलीप चौधरी,ग्राम प्रधान दिलीप गुप्ता,प्रधानप्रतिनिधि विनोद जायसवाल,ब्यापार मंडल अध्यक्ष किशन जायसवाल,प्रधानप्रतिनिधि गणेश जायसवाल, जिला पंचायत सदस्य जितेन्द्र शर्मा,ग्राम प्रधान दिनेश कुमार,ग्राम प्रधान सतरजीत, ग्राम प्रधान शैलेंद्र सिंह,भाजपा मंडल अध्यक्ष कन्हैया चौहान सहित अनेक ग्राम प्रधान एवं संभ्रांत लोग सम्मिलित हुए।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






