महराजगंज। स्थानीय बृजमनगंज कस्बे में डाकघर अभिकर्ता एवं ग्राहकों द्वारा दूरसंचार मंत्री नई के नाम पत्र लिखकर भेजा। उपडाकघर बृजमनगंज के पोस्टमास्टर मनोज कुमार एवं अभिकर्ता पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि विगत दस दिनों bsnl नेटवर्क फेल चल रहा है तथा कई बार इसकी शिकायत एसडीओ प्रमोद जायसवाल फरेंदा मे दी गई परंतु कोई सूनवाई नही हुआ। बृजमनगंज bsnl एक्सचेंज पर कर्मचारी नदारद है वहां जाने पर ताला लटका रहता है। डाकघर के एजेंट समय से कार्य नही कर पा रहे हैं। ग्राहकों को लेनदेन करने मे परेशानी हो रहा है। इसलिए दूरसंचार मंत्री नई दिल्ली,दूरसंचार मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार, मंडलायुक्त गोरखपुर, जिलाधिकारी महराजगंज को पत्र लिखकर समस्या से अवगत कराया जा रहा है कि जल्द से जल्द समस्या का निदान हो सके।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






