उत्तर प्रदेश / महाराजगंज से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार बलराम पाठक की रिपोर्ट
महराजगंज। कस्बा में बीते दीपावली पर्व की श्री लक्ष्मी प्रतिमा का विसर्जन कार्यकर्ताओं एवं कोतवाली प्रसासन के सहयोग से सकुशल सम्पन्न हुआ श्री लक्ष्मी जी का विसर्जन कार्यक्रम,,पूरे कस्बे की मूर्ति तकरीबन साम 7:00बजे से कोतवाली निकट श्री दुर्गा मंदिर मेन रोड से होते हुए ठूठीबारी निचलौल सम्पर्क मार्ग चंदन नदी के घाट पर हुई,,साउंड सिस्टम के माध्यम से दिखा भक्तों में उत्साह बिदाई गीत के साथ किया गया माता रानी का विसर्जन, प्रतिमा रैली के साथ ठूठीबारी कोतवाली प्रशासन भी रहा मौजूद।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






