महराजगंज। ठूठीबारी नगर में स्थित श्री शिव मन्दिर कार्यक्रताओं एवं श्री शिव मन्दिर पुजारी श्री विश्वम्भर पाठक जी के सौजन्य से विगत कई वर्षों से कार्तिक मास के प्रारम्भ से ही प्रातः कालीन वेला में हरि नाम कीर्तन का गूंज पूरे ग्राम सभा में फैलता है,,जो कि श्री शिव मन्दिर से होते हुए कोतवाली निकट श्री दुर्गा मन्दिर,बस स्टैंड,डीह राजा प्रतापी दरबार से मस्जिद होते हुए पुनः मन्दिर परिसर में लाकर विश्राम दिया जाता है। श्री शिव मन्दिर पुजारी:-श्री विश्वम्भर पाठक जी ने बताया कि यह परम्परा हमारे पूर्वजों से चली आ रही है, जिसे करने से हमारे ग्राम सभा मे होने वाली दैवीय आपदाओं ने निजात मिलती है,और धर्म प्रचार के इस हरि नाम गुणगान से हमारी अंतर आत्मा को शान्ति एवं संतुष्टि मिलती है, प्रातः कालीन वेला में मन्दिर पुजारी श्री विश्वम्भर पाठक,विवेक गुप्ता,सुशील कुमार,श्री नंदलाल निगम,अशोक वर्मा,चंद्रिका निगम आदि श्रद्धालुजन उपस्थित रहते हैं,,।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






