महराजगंज। महराजगंज जनपद के थाना पनियरा क्षेत्र के मुजरी कस्बे में बुधवार अपनी मां के साथ किराने का सामान खरीदने आयी 24 वर्षीय बालिका की ट्रक की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम सभा बेनीगंज निवासी सागर गुप्ता अपनी पुत्री के साथ मुजरी चौराहे पर किराने का सामान खरिदने गयी थी अचानक कैंपियरगंज की तरफ से आ रही तेज रफ्तार में ट्रक UP 63 AT 0311 की ठोकर से 24 वर्षीय बालिका का शरीर पहिया के अंदर चला गया और मौके पर उसकी दर्दनाक मौत हो गई। ट्रक चालक घटना के बाद ट्रक छोडकर फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लिया तथा लाश को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस घटना से परिवार के लोगों मे मातम छा गया है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






